नोएडा के डीएलएफ मॉल में मिली 48 साल के शख्स की लाश, हत्या की आशंका

नोएडा नोएडा के सेक्टर 18 डी एल एफ मॉल की छत पर एक अनजान शख्स का शव मिला। 48 साल के भुवनचंद्र की डेड बॉडी मॉल की छत पर मिला। मॉल में चल रहे पीवीआर सिनेमा हॉल में काम करता था मृतक। दिल्ली के सोनिया विहार का रहनेवाला बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को आशंका है कि हत्या कर शव को मॉल की छत पर फेंका गया। मृतक शख्स के बारे में अभी इतनी ही सूचना मिली है कि वह दिल्ली का रहनेवाला है और उसी मॉल के मल्टीप्लेक्स में काम करता था। शव आज दोपहर को मिला जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। नोएडा पुलिस ने फिलहाल डेड बॉडी कब्जे में ले ली है। सेक्टर 18 का डीएलएफ मॉल नोएडा के सबसे बड़े मॉल में से एक है। दिल्ली से पास होने के कारण यहां अक्सर काफी भीड़ रहती है। दिल्ली और नोएडा के साथ गाजियाबाद से भी बड़ी संख्या में लोग इस मॉल में शॉपिंग के लिए आते हैं।