वृक्षारोपण कर उन्हें अपने बच्चों की ही तरह उनकी देख भाल करें

कानपुर नगर। पर्यावरण संतुलन हेतु समस्त नगरवासियों को कम से कम दो वृक्ष अवश्य लगाने होंगे , क्योंकि स्वच्छ हवा तबी मिलेंगी जब पेड़ सुरक्षित रहेंगे। साइकिल का प्रयोग करना चाहिए, जिससे व्यक्ति स्वस्थ्य रहता ।पर्यावरण संतुलन में युवाओं को आगे आना होगा। उक्त अभिव्यक्ति आज जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट में 17 यू0 पी0 गर्ल्स एनसीसी बटालियन की पर्यावरण संतुलन हेतु साइकिल रैली के समापन में एससीसी के बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा। उन्होंने उपस्थित बच्चों से पर्यावरण संतुलन कैसे बनाए रखने के विषय में प्रश्न किए। उन्होने बच्चों से पूछा वायु प्रदूषण कैसे रोका जा सकता है इस पर वहां प्रीति ने बताया कि सभी को साइकिल से चलना चाहिए दो पहिया वाहनों का प्रयोग कम करना चाहिए तथा काला धुंआ फेकने वाले वाहनों के चालान करना चाहिए। रैली सेन बालिका कालेज से मॉल रोड बड़ा चौराहा होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय में समाप्त हुई। रैली में प्रधानाचार्या एसएससेन श्रीमती सुधा पाठक ,आर0सी0 पाटील, रितु गौर तथा कर्नल एस0के0 गुप्ता उपस्थित थे।