लखनऊ में संचालित वीवीआईपी कैंटीन के खाने में अक्सर मिलता है कीड़ा, मुख्यमंत्री से हुई शिकायत
लखनऊ
अखिलेश यादव जी के समयकाल में सरकारी कैंटीन को बदलकर प्राइवेट संस्थान को दे दिया गया था लेकिन केंटीन में सुधार तो दूर अब तो आए दिन प्रदेश के विधायकगण को भोजन में कीड़ा मिलना स्वाभाविक हो गया है। इसका ताजा उदाहरण पिछले सप्ताह में दोपहर को भोजन करने गए वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया (संबद्ध बीएमएस) के प्रदेश अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव के भोजन (सादी खिचड़ी) में काक्रोच मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की गई है। बताते चलें कि इस विधानसभा के वीवीआईपी केंटीन में कीड़ा निकलने का पहला मामला नहीं है कुछ महीने पहले प्रदेश के विधायकगण ने भी शिकायत दर्ज कराया था। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि जब प्रदेश के वीवीआईपी कैंटीन का ये हाल है तो सोचिए प्रदेश के अन्य केंटीन की हालत क्या होगा।