महिला उत्पीडन एवं उनकी समस्याओं के प्रकरणों में संज्ञान में आने पर त्वरित कार्यवाही की जायें: कमलेश

कानपुर नगर राष्ट्रीय महिला आयोग,नई दिल्ली की सदस्य कमलेश गौतम ने आज सर्किट हाउस में महिला जन सुनवाही कर महिलाओं की समस्याओं को गंभारतापूर्वक सुनते हुये प्रकरणों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरूद्व कडी कार्यवाही किये जाने के संबंध में संबधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दियें। उन्होनें पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिला उत्पीडन एवं उनकी समस्याओं के प्रकरणों में संज्ञान में आने पर त्वरित कार्यवाही की जायें। उन्होनें महिला जन सुनवायी में रामादेवी पत्नी राम गोपाल की शिकायत पर उसकी जेठानी द्वारा मारपीट करने व परेशान करने की शिकायत पर दोनों पक्षों को बुला कर पंनः जांच कर रिर्पोट 10 दिनों में दिये जाने के निर्देश जांच अधिकारी,थाना घाटमपुर को दियें। उन्होनें संतोष कुमारी निवासी पनकी की उनके पडोसी द्वारा मारपीट किये जाने तथा अभद्र व्यवहार करने की शिकायत पर मारपीट की घटना की 15 दिनों में जांच कर दोषियों के विरूद्व कडी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दियें। उन्होनें गरिमा शुक्ला,निवासी स्वरूप नगर के पति द्वारा खर्चा नहीं दिये जाने तथा ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा परेशान किये जाने की शिकायत पर दोनों पक्षों को सुनते हुये एक पक्ष द्वारा जांच अधिकारी की कार्यवाही एवं जांच से असहमति व्यक्त करने पर जांच अधिकारी बदले जाने के संबंध में कार्यवाही किये जाने के संबंध में निर्देशित किया।उन्होनें संबंधित प्रकरणों में पुलिस के जांच अधिकारियों से प्रत्येक प्रकरण में की गई जांच की कार्यवाही एवं मामलें के संबंध में विस्तृत जानकारी करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दियें । कमलेश गौतम,ने जन सुनवाही में प्रियंका वर्मा,थाना चकेरी निवासी की शिकायत पर उनके साथ सोनू सिंह एवं साथियों द्वारा धमकी देने व अभद्र व्यवहार करने की शिकायत पर प्रकरण की पुनः विस्तृत जांच कराकर रिर्पोट प्रस्तुत किये जाने के संबंध में संबंधित पुलिस के अधिकारियों को निेर्देशित किया।शिखा गुप्ता द्वारा दहेज एवं ससुराल के लोगों द्वारा प्रताडित किये जाने की शिकायत पर जांच कर कडी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दियें। उन्होनें संगीता वर्मा,जरौली द्वारा उनके मकान पर कब्जा करने व परेशान करने के प्रकरण में सुलह समझौता कराये जाने के संबंध में निर्देश दियें। महिला जन सुनवाही में कई अन्य प्रकरण,पति द्वारा प्रताडित किये जाने एवं पति पत्नी के आपसी झगडे एवं आपसी विवादों से संबंधित प्रकरण प्राप्त हुये जिन पर उन्होनें मिडिएशन की कार्यवाही कर सुलह समझौता कराये जाने के संबंध में निर्देश दियें, जिससे कि आपस में पति-पत्नी में अलगाव नहीें हो एवं परिवार नहीं बिखरें और पारिवारिक जीवन में गलतियों को सुधार कर एक साथ चल सकें। उन्होनें ऐसे परिवारों की काउसंलिग भी कराये जाने के निर्देश दियें। महिला जन सुनवाही में राष्ट्रीय महिला आयोग, से संबंधित 48 प्रकरणों में जन सुनवायी की गयी इसके अतिरिक्त आज प्राप्त महिलाओं की समस्याओं से प्राप्त संबधित प्रकरणों को भी सुना गया। महिला जन सुनवायी में जिला प्रोवेशन अधिकारी श्री अजीत कुमार,उप पुलिस अधीक्षक गीतांजलि सिंह,महिला थानाध्यक्ष अर्चना सहित संबंधित प्रकरणों विभिन्न थानों के जांच अधिकारी उपस्थित रहें।