औरैया में एक्सीडेन्ट की घटना 07 लोगो की मौत हो गयी व 03 लोग गम्भीर रूप से घायल

औरैया
समय करीब 6.30 बजे सूचना मिली कि आटो नम्बर *UP79T4459 व DCM नं0 UP92T9444* के चालको द्वारा दिबियापुर, बेला मार्ग पर आटो चालक द्वारा अपने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर ले जा रहा था कि आटो चालक द्वारा ओवर ट्रक करने पर सामने आ रहे डीसीएम ग्राम गपचरियापुर सौथरा तिराहे के पास अनयन्त्रित होकर टक्कर हो गयी जिससे मौके पर 07 लोगो की मौत हो गयी व 03 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये सूचना मिलने पर तत्काल प्रभारी थाना सहायल मय फोर्स के उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए घटनास्थल पर पहुचकर जिसे थाना सहायल पुलिस ने मृतको को कब्जे में लेकर व घायलो के उपचार हेतु CHC दिबियापुर में भर्ती कराया गया जिसकी सूचना मिलने पर जिलाधिकारी औरैया श्री अबिषेक मीणा व पुलिस अधीक्षक महोदया औरैया सुश्री सुनीति , अपर पुलिस अधीक्षक औरैया,SDM बिधूना,CO सदर व सर्किल के समस्त अधिकारी/कर्मगण मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
औरैया ( गपचारियापुर दुर्घटना ) में मृतक अध्यापको की सूची जारी*
*मृतक अध्यापक*
*1.राकेश गुप्ता पुत्र रामनाथ गुप्ता उम्र लगभग 61 वर्ष निवासी नूनारी ग्राम*
*2.स्वतंत्र राजपूत पुत्र राजाराम उम्र लगभग 60निवासी दिबियापुर*
*3.दिनेश बर्मा उम्र लगभग 38 वर्ष निवासी जनपद लखीमपुर खीरी*
*4.श्रीमती स्वरूपा शुक्ला उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी दिबियापुर*
*5.संतोष राजपूत उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी दिबियापुर।*