तेईस दिन के अनशन के बाद अवैध निर्माण ढहाने के नाम पर खानापूर्ति

लखनऊ।
पुराने लखनऊ के वार्ड भवानीगंज के अंतर्गत भवानीगंज मोहल्ले की गणेशपुरी कालोनी में शरद गुप्ता (पप्पू दालमोठ वाले) द्वारा किए गए अवैध निर्माण के खिलाफ वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र गुप्ता द्वारा 23 दिन तक अनशन किए जाने के बाद नगर निगम जोन 6 की जोनल अधिकारी अंबी विष्ट ने नगर निगम के दस्ते व जेसीबी एवं पुलिस के साथ मौके पर जाकर अवैध निर्माण को ढहाने की कार्यवाही की। लेकिन शिकायतकर्ता राजेंद्र गुप्ता इससे संतुष्ट नहीं हैं उनका कहना है कि कार्यवाही के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई है। बताते चलें कि इस संबंध में कई समाचारपत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद नगर आयुक्त के निर्देश पर जोनल अधिकारी ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन देकर राजेंद्र गुप्ता का अनशन तुड़वा दिया था। राज्यपाल, मंडलायुक्त, डीएम एवं नगर आयुक्त को भेजे गए पत्र में राजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि शरद गुप्ता द्वारा बहुमंजिला भवन का बढ़ाकर बनाए गए चबूतरे का कुछ हिस्सा ही तोड़ा गया है, न तो पूरा अवैध निर्माण ढहाया गया है और न ही मकान की छत पर अवैध रूप से लगाए गए टावर, सरकारी सड़क पर कब्जा कर बनवाये गए सेफ्टी टैंक के मामले में कोई कार्रवाई की गई। राजेंद्र गुप्ता का यह भी कहना है शरद गुप्ता द्वारा बनवाए गए टैंक के नीचे जल संस्थान की पानी की पाइप लाइन जा रही है जिसके संबंध में वे पहले भी और कल फिर उन्होने जल संस्थान के महाप्रबंधक से लिखित शिकायत की है। उन्होने यह भी बताया कि शरद गुप्ता ने दालमोठ कारखाने के अलावा गणेशपुरी कालोनी में अपने निवास के सामने भी सड़क पर कब्जा कर सेफ्टी टैंक बनवा रखा है। वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र गुप्ता ने चेतावनी दी है कि अगर शरद गुप्ता के पूरे अवैध निर्माण को शीघ्र ही न ढहाया गया और जमीन घेरकर बगैर नक्शे के बनवाए गए बहुमंजिला भवन के बारे में कार्यवाही न की गई तो वे फिर से अनशन शुरु कर देंगे।