कोपरगंज स्तिथ 80/77E अवैध निर्माण

कानपुर
कोपरगंज स्तिथ 80/77e अवैध निर्माण एवं नजूल भूमि पर कब्जा करके मानक के विपररित बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। जिसमे मालिक विकास शुक्ला, गौरव शुक्ला, प्रवीन अग्रवाल द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है जिसमे केडीए ने संज्ञान में लेते हुए अवैध बिल्डिंग को 28 जून को सील कर दिया लेकिन दबंगो द्वारा सील तोड़कर निर्माण कराने की जानकारी मिलने पर आज केडीए के अधिकारियों ने काम बंद कराकर आज पुनः इमारत को सील कर दिया गया।