नगर पालिका की नाक के नीचे भीषण जलभराव, मोहल्लेवासी परेशान

घाटमपुर।
स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के नारे के साथ कदमताल करने का नगरपालिका का दावा नगर पालिका रोड के निवासियों के लिए ही हवा-हवाई साबित हो रहा है। नगर पालिका रोड बस्ती रोड के नुक्कड़ पर पिछले 5 माह से प्रतिदिन सुबह शाम नाव् तैरने लायक नाले का गंदा पानी भरा रहता है ।कस्बे का मुख्य मार्ग होने के कारण हजारों कस्बा वासियों का आवागमन इसी मार्ग से होता है। इसी मार्ग में कई विद्यालय होने से छुट्टी होने पर मासूम छात्र-छात्राएं गंदे जलभराव में गिरकर चोटिल हो जाते हैं ।परंतु नगर पालिका के आला अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंगती। जलभराव के सामने ही रहने वाले सुरेश सिंह ने बताया कि बीते 5 माह से हो रहे जलभराव की शिकायत सैकड़ों बार उप जिला अधिकारी व नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी से करने के बावजूद मुख्य मार्ग पर जलभराव के निदान की कोई सुध नहीं ली गई है ।भीषण जलभराव और गंदगी होने से इलाके में सूअरों का जमावड़ा लगा रहता है। अक्सर सूअर लोगों के घरों में भी प्रवेश कर जाते हैं जिससे इलाके के लोग बुरी तरह परेशान हैं ।सुरेश सिंह के अनुसार दर्जनों बार ई0ओ0 को लिखित शिकायत करने के बावजूद ना तो जल निकासी का प्रबंध किया जा रहा है नाही गंदगी का उचित निपटान ।इसके अतिरिक्त आवारा घूम रहे सूअरों को पकड़ने का भी कोई इंतजाम नहीं किया गया। जिससे मोहल्ले के लोगों की जिंदगी नारकीय बनी हुई है और मोहल्ले वासी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाने को मजबूर हैं। सफाई के नाम पर हो रही खानापूर्ति आने वाली बरसात को ध्यान में रखते हुए पानी निकासी को दुरुस्त करने के लिए नगर पालिका द्वारा नालों और नालियों की सफाई कराई जा रही है। लेकिन नाली सफाई लोगों को राहत देने की बजाय दुश्मन-ए-जाँ बनी हुई है। कस्बे के तमाम मोहल्लों में नाली की सफाई करने के बाद पालिका कर्मी सिल्ट को उठाना भूल गए है और बाद में वही सिल्ट दोबारा नालियो में सुअरों के कारण चली जा रही है। बदबू के मारे लोगों को निकलना बैठना दूभर हो रहा है।