योग से बड़ी बड़ी बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है : जिलाधिकारी

कानपुर
आज देश के साथ साथ विदेशों मे योग का डंका बज रहा है योग करके लोग अपनी काया बदल सकते है। सुबह 15-20 मिनट योग अवश्य करना चाहिए। योग करके पूरे दिन आपकी ताकत दुगनी हो जाती है ।21जून को ग्रीन पार्क में आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम जो सुबह 5 बजे प्रारम्भ होकर लगभग 7 बजे तक समाप्त होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लाक व ग्राम पंचायतों में भी आयोजित होगा।प्रशिक्षित योग गुरुओं द्वारा मोती झील ,नानाराव पार्क तथा फूल बाग आदि उन जगहों में योग प्रशिक्षक कराये जायेगा जहां पर भी मार्निग वाक के लिए लोग एकत्र होते है। 15 जून से 20 जून तक पखवारे के तौर पर आयोजित किया जायेगा योग कार्यक्रम। उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त ने 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में वृहद तरीके से ग्रीन पार्क में आयोजन कराने के सम्बन्ध में विकास भवन के सभागार में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने बताया कि मेले के तौर पर योग का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। सभी को अपने स्वास्थ्य के विषय मे सोचना चाहिए और योग अवश्य करना चाहिए , पहले से योग की तैयारी करने के लिए केडीए , नगर निगम ,विकास भवन में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करके अधिकारी व कर्मचारियों को योग गुरुओं द्वारा प्रशिक्षण कराया जायेगा।उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि 21 जून को ग्रीन पार्क जरूर पहुचे और अपने स्वस्थ्य के लिए जागरूक रहे। बैठक मुख्य विकास अधिकारी श्री अक्षर त्रिपाठी अपर जिलाधिकारी नगर श्री विवेक श्रीवास्तव, केडीए सचिव, एसडीएम बिल्हौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।