प्रशांत किशोर खुद देंगे राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में जानकारी: नीतीश

पटना पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बीच समझौते की अटकलों के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के ममता बनर्जी के साथ जाने को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि पीके खुद इस फैसले की जानकारी जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के दौरान रविवार को देंगे। नीतीश ने यह भी कहा कि पीके एक राजनीतिक रणनीति बनाने वाली कंपनी से जुड़े हैं और वह कंपनी किसके लिए काम करती है इससे उनकी पार्टी का कोई संबंध नहीं है। शुक्रवार को इस प्रशांत किशोर के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश ने कहा, 'वह इस फैसले के बारे में कल (रविवार को) खुद राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में जानकारी देंगे। उन्होंने पिछले साल हमारी पार्टी जॉइन की थी और वह खुद चुनावी रणनीति बनाने वाली एक कंपनी से जुड़े हैं। ऐसे में वह किसके लिए काम करते हैं, इससे पार्टी का कोई संबंध नहीं है।' दरअसल लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में बीजेपी के दमदार प्रदर्शन के बाद ममता बनर्जी अपने गढ़ को बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करने में जुटी हैं। सूत्रों के मुताबिक, वह विधानसभा चुनाव के लिए चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की सेवाएं लेने जा रही हैं। पश्चिम बंगाल में 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं और प्रशांत किशोर की टीम अगले महीने से टीएमसी के लिए काम करना शुरू कर देगी। सूत्रों के मुताबिक प्रशांत किशोर ने गुरुवार को कोलकाता में ममता बनर्जी से मुलाकात की थी और यह मुलाकात करीब 2 घंटे तक चली। मुलाकात के दौरान ममता ने प्रशांत किशोर से टीएमसी के लिए काम करने का प्रस्ताव दिया, जिस पर उन्होंने अपनी सहमति जता दी है। एक महीने बाद प्रशांत की टीम टीएमसी के लिए काम करना शुरू कर देगी।