- संवाददाता
भारतीय सेना के जवानों ने कश्मीरवासियों संग मनाई ईद

श्रीनगर देश भर में ईद की धूमधाम के बीच कश्मीर घाटी में भारतीय सेना के जवानों ने भी स्थानीय निवासियों के साथ इस त्योहार को मनाया। पुंछ जिले की कृष्णा घाटी सेक्टर में सैनिकों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से गले मिल उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। वहीं स्थानीय निवासियों ने जवानों को सिवइयां खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील इलाकों में 24 घंटे सेना के जवानों की तैनाती रहती है। इलाके के लोगों के साथ ईद का त्योहार मनाकर सेना ने सामाजिक सद्भाव का संदेश देने की कोशिश की है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी प्रदेशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी थीं। दूसरी ओर, ईद-उल-फितर के मौके अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी सेना के जवानों को मिठाई दी। इसी तरह सिलीगुड़ी में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर के पास बॉर्डर सिक्यॉरिटी फोर्स और बॉर्डर गॉर्ड्स बांग्लादेश के जवानों ने एक दूसरे को मिठाइयां दीं।