गिरिराज सिंह ने जेडीयू की इफ्तार पार्टी पर कसा तंज, नीतीश कुमार ने कहा, वह यह सब इसलिए करते हैं ताकि

पटना केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की इफ्तार पार्टी पर सवाल उठाए जाने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन पर पलटवार किया है। नीतीश कुमार ने कहा कि वह (गिरिराज सिंह) यह सब इसलिए करते हैं ताकि खबरों में रहा जा सके। दरअसल, बिहार की राजधानी पटना में हार्डिंग रोड स्थित हज हाउस में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने सोमवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। इसके बाद मंगलवार को गिरिराज ने नीतीश कुमार पर तंज कसा। उधर, जेडीयू के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी का कहना है कि गिरिराज सिंह की इतनी हैसियत नहीं है कि वह नीतीश कुमार को नसीहत दे सकें। बता दें कि गिरिराज सिंह ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया था, 'कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पर फलाहार का आयोजन करते और सुंदर फोटो आते। अपने कर्म धर्म में हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावे में आगे क्यों रहते हैं।' गिरिराज सिंह अपने बयानों को लेकर अकसर चर्चा में रहते हैं। उनकी इस पोस्ट पर जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि गिरिराज सिंह की यह टिप्पणी विवादित है और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। जेडीयू नेता ने कहा कि अब समय आ गया है कि गिरिराज के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सख्त ऐक्शन लेना चाहिए। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के कटाक्ष पर मंगलवार को जेडीयू ने पलटवार करते हुए कहा कि उनकी इतनी हैसियत ही नहीं है कि वह हमारे नेता नीतीश कुमार को कोई नसीहत दें। हैरान करने वाली बात तो यह है कि गिरिराज ने जिस इफ्तार पार्टी को लेकर नीतीश कुमार पर तंज कसा था, उसमें बीजेपी नेता सुशील मोदी, लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) प्रमुख रामविलास पासवान समेत कई अन्य नेता मौजूद थे। गिरिराज के इस तंज पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, 'उनकी इतनी हैसियत ही नहीं है कि वह हमारे नेता नीतीश कुमार को कोई नसीहत दें।' उन्होंने कहा, 'यह वही गिरिराज सिंह हैं, जो चुनाव के वक्त नीतीशजी को 10 बार फोन करते थे और अपने पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए आग्रह किया करते थे।' चौधरी ने कहा कि आज वह जो 4.5 लाख वोट से जीतकर संसद पहुंचे है और मंत्री बने हैं वह नीतीश कुमार की ही देन है।