- संवाददाता
पत्नी संग विदेश जा रहे जेट के पूर्व अध्यक्ष नरेश गोयल को एयरपोर्ट पर रोका गया

मुंबई कर्ज तले दबी होने की वजह से बंद पड़े जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल को मुंबई एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अथॉरिटी ने रोक लिया। जानकारी के मुताबिक वह मुंबई एयरपोर्ट से पत्नी अनीता गोयल के साथ विदेश जा रहे थे। गोयल की पत्नी अनीता गोयल भी जेट के निदेशक मंडल में थीं। बता दें कि जेट एयरवेज पर संकट के बाद कई बड़े अधिकारियों ने इस्तीफा दिया था। बताया गया कि वह एमिरेट्स की फ्लाइट से दुबई जा रहे थे। सूत्रों ने बताया, 'एयरक्राफ्ट उड़ान भरने वाला था कि उसे रोक लिया गया क्योंकि दो यात्रियों के इमिग्रेशन क्लियरेंस के बारे में अथॉरिटी को संदेह था।' सूत्रों के मुताबिक एक अन्य यात्री को भी साथ में उतारा गया था जिसका गोयल से कोई संबंध नहीं है। जेट एयरवेज के संकटग्रस्त होने के बाद एजेंसियां एयरलाइन के खिलाफ जांच भी कर रही हैं। कंपनी पर 1.2 अरब डॉलर का कर्ज है। इस वजह से अस्थाई रूप से विमानों का संचालन 17अप्रैल के बाद से बंद हो गया है। नरेश गोयल भी एयरलाइन के बिजनस में आने के बाद से ही विवादों से जुड़े रहे। शुरुआत में उनके फंडिंग के स्रोत पर भी सवाल खड़े हुए थे। जेट को विदेशों के लिए उड़ाने भरने वाली एकमात्र कंपनी बनाने के लिए गोयल ने 2007 में एयर सहारा को 1,450 करोड़ रुपये में खरीद लिया था। तब इस फैसले को गोयल की गलती के तौर पर देखा गया। तब से कंपनी को वित्तीय मुश्किलों से सही मायने में कभी छुटकारा नहीं मिल पाया। जेट एयरवेज नकदी के संकट से लंबे समय से जूझ रही थी और इसलिए कर्मचारियों को चार महीने से सैलरी नहीं मिली थी। कई महीनों तक एयरलाइंस इस बात का भरोसा देती रही कि बैंक से पैसे मिलने के बाद सैलरी दे दी जाएगी लेकिन बैंकों से सहायता न मिलने पर एयरलाइन का संचालन ही बंद करना पड़ा।