सनी देओल फिल्मी फौजी और मैं असली फौजी हूं: कैप्टन अमरिंदर सिंह

गुरदासपुर पंजाब की गुरदासपुर से अभिनेता सनी देओल को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद राज्य के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें फिल्मी फौजी बताया है। पंजाब सरकार के सीएम अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि सनी देओल की दावेदारी के बावजूद गुरदासपुर के वर्तमान सांसद सुनील जाखड़ को हार का कोई खतरा नहीं है। बीजेपी की ओर से सनी को गुरदासपुर का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कैप्टन ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा,'सनी देओल एक फिल्मी फौजी हैं और मैं असली फौजी हूं। हम उन्हें हराएंगे और उनके चुनाव लड़ने से भी हमारे वर्तमान सांसद सुनील जाखड़ के लिए हार का कोई खतरा नहीं है।' बता दें कि सुनील जाखड़ गुरदासपुर के वर्तमान सांसद हैं और उन्हें 2017 के उपचुनाव में यहां से जीत हासिल हुई थी। लोकसभा चुनाव के लिए अपने नामांकन से पहले वाराणसी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां करीब 6 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंहद्वार पर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्म अर्पित करने के साथ शुरू हुए इस रोड शो में लाखों लोगों ने पीएम का स्वागत किया। इस दौरान पूरी काशी रोड शो के रूट पर ही नजर आई। वहीं तमाम स्थानों पर लोगों ने पीएम का फूल बरसा कर स्वागत भी किया। आगे की स्लाइड्स में देखें, वाराणसी में हुए पीएम मोदी के रोड शो की कुछ खास तस्वीरें। गौरतलब है कि गुरदासपुर लोकसभा सीट पर दो दशकों तक भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा है और पूर्व में ऐक्टर विनोद खन्ना इस सीट से बीजेपी के सांसद रह चुके हैं। विनोद खन्ना ने 1998, 1999, 2004 और 2014 में इस सीट पर जीत हासिल की थी। 27 अप्रैल 2017 को विनोद खन्ना के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए थे, जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी सुनील जाखड़ को यहां रेकॉर्ड मतों से जीत मिली थी।