दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया

कानपुर
रिलीफ मेडिकेयर चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा दिनांक 16 एवं 17 अप्रैल 2019 को पनकी में बने नरैना कॉलेज ऑफ नर्सिंग कानपुर के छात्र/छात्राओं के लिए आकस्मिक चिकित्सा कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें किस तरह से आकस्मिक चिकित्सा को करना है, क्या क्या सावधानिया होनी चाहिए एवं बहुत सी ऐसी बाते जो एक नर्स को ध्यान में रखनी चाहिए ये सब बताया गया। लगभग 300 छात्रों ने कार्यशाला में भाग लिया। रिलीफ मेडिकेयर के अध्यक्ष डॉ अमरजीत ने ट्रस्ट के आगामी लक्ष्य के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। डॉ संदीप मित्रा, डॉ राजदेव पटेल ने जोकि आकस्मिक चिकित्सा के विशेषज्ञ है, ने 2 दिवसीय कार्यशाला में बतौर मेंटर छात्रों को बहुत सी चीज़ों के बारे में अवगत कराया। इसके साथ ही सीपीआर, इंटुबेशन का सजीव प्रायोगिक शिक्षण किया गया। कार्यशाला में छात्र एवं छात्राओ के साथ ही शिक्षकों ने भी बहुत सी नई तकनीकों के बारे में जाना। ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी नवीन सिंह ने आने वाले समय में आकस्मिक चिकित्सा के क्षेत्र में संभावनाओ के बारे मे बताया एवं छात्रों को हर तरह से नई तकनीक से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। संस्थान की प्रधानाचार्या श्रीमती इंद्रावती चतुर्वेदी जी एवं अन्य सभी शिक्षकों ने कार्यशाला के प्रसंशा की एवं भविष्य में इस तरह की अन्य प्रयोगशालाओं के आयोजन करने के लिए कहा। कार्यशाला में ट्रेनिंग पार्टनर के तौर पर द लर्निंग साइंस एवं डी पी एजुकेशन सोसाइटी रहे।