महिला अधिवक्ता की पुत्री के विरोध में दूसरे दिन भी बंद रही कचहरी

कानपुर
महिला अधिवक्ता पदमा गुप्ता की पुत्री की नृशंस हत्या के विरोध में कचहरी के अधिवक्ता दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे।अधिवक्ताओं के द्वारा कानपुर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग करी गई।बार एसोसिएशन के महामंत्री कपिलदीप सचान ने बताया कि जिस तरह से निर्मम हत्या की गई है उससे यह साबित होता है कि अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं।4 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही की गई है जिसके विरोध में अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है।अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में घूम घूम काम बंद कराने का आह्वाहन किया । प्रमुख रूप से श्यामजी श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कुमार शुक्ला,समीर शुक्ला, पंकज श्रीवास्तव,श्याम बाजपेई, नीलेश तिवारी,सोनू पाण्डेय,चंद्रप्रकाश त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।