- संवाददाता, कानपुर
ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी

कानपुर
सागर प्राइमरी स्कूल के तत्वाधान में डॉ इरफान की अध्यक्षता में हिना मैरिज हॉल स्थित बाल मेले का आयोजन किया गया जानकारी देते हुए डॉ इरफान ने बताया कि बाल मेले में सबसे पहले पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। सागर प्राइमरी स्कूल में बाल मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बन्दना बाजपेई पत्नी अमिताभ बाजपेई विधायक ने बाल मेले का उद्घाटन किया व आए हुए अभिभावकों वह बच्चों से भेंट की जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडलों की सराहना की जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ अभियान प्रदूषण की समस्या जानवर और उनके रहने का घर, हिस्टोरिकल मोमेन्टो जिसमें नन्हे नन्हे हाथों द्वारा मॉडलों पर रेखा प्रीति कर खूब वाहवाही लूटी वंदना बाजपाई ने विभिन्न स्थानों पर भी गई जहां बच्चों ने तरह तरह के व्यंजन के स्टार लगा रखे थे खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने आए हुए अभिभावकों ने खूब मनोरंजन किया। मुख्य रूप से उपस्थित शगुफ्ता इरफान, वंदना बाजपेई, शैलेंद्र यादव, सुल्तान खान, समा परवीन, मोहम्मद आमिर, दिलशाद, मोहम्मद फिरोज, डॉ इरफान आदि लोग मौजूद रहे।