- संवाददाता
कानपुर में डिज़ाईन टूर के दौरान किआ मोटर्स ने विष्वस्तरीय कारों का प्रदर्षन किया

कानपुर
कानपुर में एक डिज़ाईन टूर में दुनिया की आठवीं सबसे बड़ी आॅटो निर्माता, किआ मोटर्स ने अपनी दो विष्वस्तरीय कार का प्रदर्षन किया। कंपनी 2019 की दूसरी छमाही में बहुप्रतीक्षित, किआ एसपी2आई लाॅन्च करने वाली है। इसका उद्देष्य तीन सालों में भारत के सर्वोच्च 5 आॅटोनिर्माताओं में अपनी जगह बनाना है। भारत में पहले उत्पाद के लाॅन्च के बाद हर छः माह में कार लाॅन्च करते हुए किआ 2021 तक अपने पोर्टफोलियो में कम से कम 5 वाहन षामिल करने की योजना बना रही है। 29 जनवरी, 2019 को किआ मोटर्स इंडिया ने आंध्रप्रदेष के माननीय मुख्यमंत्री, श्री एन. चंद्रबाबू नायडू और भारत में रिपब्लिक आॅफ कोरिया के एम्बेसडर, श्री षिन बोंगकिल की उपस्थिति में ट्रायल आॅपरेषन प्रारंभ किए। इस समारोह में श्री हांग-वू पार्क, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, किआ मोटर्स काॅर्पोरेषन एवं श्री कूख्यूं षिम, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, किआ मोटर्स इंडिया भी मौजूद थे। समारोह के दौरान किआ ने भारत के लिए अपनी पहली कार-एसपी2आई के ढंके हुए उत्पादन रूपांतर का प्रदर्षन भी किया। इसकी टेस्ट ड्राईव श्री एन. चंद्रबाबू नायडू तथा किआ मोटर्स के नेतृत्व ने ली। इसके साथ ही भारत में किआ के आगमन एवं ब्रांड के सिद्धांत ‘‘पाॅवर टू सरप्राईज़’’ का उत्साह काफी बढ़ गया। किआ मोटर्स ने भारत में प्रवेष आॅटो एक्स्पो 2018 में किया और अपनी 16 सर्वोच्च ग्लोबल श्रृंखलाओं का प्रदर्षन किया, जिसमें आॅटो एक्स्पो में सबसे ज्यादा पसंद की गई, एसपी2आई भी षामिल थी। आगामी कार, -एसपी2आई कंपनी के अनंतपुर प्लांट में निर्मित की जा रही है एवं 2019 की दूसरी छमाही में बाजार में उतरेगी। यह कार विष्वस्तरीय गुणवत्ता, बेहतरीन डिज़ाईन एवं अत्याधुनिक टेक्नाॅलाॅजी से सुसज्जित होगी। भारत एवं भारत के ‘राॅयल बंगाल टाईगर’ के षक्तिषाली चेहरे से प्रेरित इस कार में किआ की सबसे मषहूर और खास विषेशता - ‘टाईगर नोज़ ग्रिल’ है, जो चीफ डिज़ाईन आॅफिसर, श्री पीटर श्रेयर द्वारा डिज़ाईन की गई है। यह कार ‘मेक इन इंडिया’ सेगमेंट में पूरी तरह फिट बैठती है और इसमें वह हर खूबी है, जो भारतीय ग्राहक चाहते हैं। इसमें स्पोर्टी व स्टाईलिष डिज़ाईन के साथ अत्याधुनिक टेक्नाॅलाॅजी भी है।