उततराखंड के रूड़की के कई गांवों में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत

उततराखंड
सरकार को सब पता है कौन बेच रहा है जहरीली शराब-अखिलेश यादव
उततराखंड के रूड़की के कई गांवों में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत होने के मामले में घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गये हैं तथा एक आबकारी निरीक्षक व आबकारी विभाग के 7 सिपाही एंव पुलिस के एक एसओ व 4 सिपाहियों सहित अब तक 13 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है। जहरीली शराब से मौतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।अपुष्ट खबरों के अनुसार अकेले सहारनपुर जिले में ही अभी तक 17 मौते होने की खबर आ रही है वहीं उत्तराखंड के रुड़की में भी 14 लोगों की मौत होने की खबर है। बताया जा रहा है कि पिछले तीन दिनो से सहारनपुर व कुशीनगर के कई गांवों में जहरीली शराब से मौते होने की खबर थी परन्तु पुलिस-प्रशासन लीपापोती में लगा रहा जिसके चलते प्रभावित लोगों को समुचित चिकित्सा सुविधा न मिलने से मृतकों की संखया बढ़ती गयी।खबरों में कहा गया है कि नरायणी नदी के किनारे लगे मेले में शराब माफिया पिंटू व उसके गुर्गों ने ये जहरीली शराब बेची थी जिसे पीकर लोग मौत के मुह में समा गये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि पुलिस व आबकारी विभाग संयुक्त अभियान चलाकर दोषी लोगों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल के सीखचों के पीछे पहुंचायें। यूपी के सहारनपुर व कुशीनगर एवं उत्तराखंड के रुड़की में जहरीली शराब पीने से अब तक 38 लोगों की मौत* होने की खबर आ रही है। यूपी के आईजी (कानून- व्यवस्था) प्रवीण कुमार के अनुसार कुशीनगर में एक व्यकति की गिरफ्तारी की गयी है तथा दोषियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की कई टीमे लगाई गयीं हैं। उन्होने यह भी कहा जहरीली शराब बेचने वालों पर रासुका लगाई जायेगी।