इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल टूटी बाउंड्री पर जताया आक्रोश

कानपुर
शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शहर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में नरोना चौराहा स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा स्थल की बाउंड्री तोड़े जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी देते हुए हर प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि इंदिरा गांधी के प्रतिमा स्थल की बाउंड्री को तोड़ा गया है जिसके लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता इसका विरोध करता है और इस तरह के कृत्य को कांग्रेसी कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेगा हमारे नेताओं का अपमान करने वाला कोई भी हो उसके साथ दंडात्मक और कठोर कार्यवाही होनी चाहिए अगर कार्यवाही नहीं होगी तो कांग्रेस कमेटी का कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा। जिसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी कोतवाली पहुंचे और कांग्रेसियों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन कांग्रेसी कार्यकर्ता अपनी जगह से टस से मस नहीं हो रहे थे और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे थे। मुख्य रूप से उपस्थित हर प्रकाश अग्निहोत्री, पवन गुप्ता, ममता तिवारी, केके तिवारी, अभिनव तिवारी, कनिष्क पाण्डे, मुन्ना आदि लोग मौजूद रहे।