- संवाददाता
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिले रणनीतिकार प्रशांत किशोर, संजय राउत ने कहा- शिष्टाचार भेंट

मुंबई जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और जाने-माने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले महाराष्ट्र में शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मिलने उनके आवास मातोश्री पहुंचे। प्रशांत किशोर की उद्धव ठाकरे के साथ हुई मीटिंग को लेकर सियासी दलों में कयासों का दौर शुरू हो गया। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि प्रशांत किशोर शिवसेना का कैंपेन प्लान कर सकते हैं। प्रशांत किशोर और उद्धव ठाकरे के बीच हुई इस बैठक को लेकर शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा, 'वह एनडीए के गठबंधन वाली पार्टी के ही एक नेता हैं। उन्होंने उद्धवजी के साथ शिष्टाचार भेंट की है। यह आम मुलाकात थी, इसके पीछे कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है।' बता दें कि प्रशांत किशोर उर्फ पीके मूल रूप से बिहार के ही हैं और राज्य की राजनीति में उतरने के पीछे उनका यह बैकग्राउंड भी आया। पीके पूर्व में यूएन से जुड़े रहे हैं और उन्होंने भारत में पहली बार नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर काम करना शुरू किया था जब वह गुजरात के सीएम थे। बाद में उन्होंने कांग्रेस के साथ भी मिलकर काम किया था और उत्तर प्रदेश और पंजाब में चुनावी अभियान को संभाला था।