कानपुर: पुण्यतिथि पर याद किए गए बापू

कानपुर
कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री हर प्रकाश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आज तिलक हाल में महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर आयोजित पुष्पांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि गांधी जी के सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चल कर ही देश में सामाजिक समरसता, सौहार्द, शान्ति और लोगों के बीच आपसी भाईचारा अक्षुण्ण रह सकता है. आपस में बैर, द्वेष, भेदभाव और असहिष्णुता को समाप्त करने की शक्ति भी केवल गांधी के ही विचारों मे निहित है. पुष्पांजलि सभा की शुरुआत गांधी जी के 'रघुपति राघव राजाराम' की प्रिय राम धुन से की गई और उसके बाद सर्वधर्म प्रार्थना और चरखा कताई का कार्यक्रम किया गया. इस अवसर पर पवित्र ग्रंथों का पाठ भी हुआ. पवित्र गुरुग्रंथ का पाठ गुमटी गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी सरदार आया सिंह व सरदार जसप्रीत , कुरआन का अब्दुल हसीब खाँ अच्छन, बाइबिल का पादरी जितेंद्र सिंह और गीता का पाठ के के तिवारी ने किया. इस अवसर पर चरखे से सूत की कताई की गई जिसमे हलीम उल्ला खां और अमिताभ दत्त मिश्र ने भाग लिया. सभा का संबोधित करते हुए अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि गांधी जी और उनके विचार हमारे लिये आज भी प्रासंगिक हैं. जिन्हे हम अपने जीवन में उतार कर अपने मानवीय दायित्वों का निर्वाह कर सकते हैं. आतंकी गोडसे के हांथों की गई गांधीजी की निर्मम हत्या रोकना हमारे वश में जरूर नहीं था. लेकिन महात्मा गांधी के विचारों की हत्या हम कांग्रेस के लोग और देशवासी किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे. इसके लिए हम किसी भी तरह का बलिदान देने को तैयार हैं. सभा का संयोजन और संचालन शंकर दत्त मिश्र ने किया. गांधी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर सभा में को प्रमुख रूप से पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्र, संजीव दरियावादी, हाफिज मोहम्मद उमर, अशोक धानविक, कमल जायसवाल, अलोक मिश्र, कमल शुक्ला बेबी, नौशाद आलम मंसूरी, त्रिलोकी नाथ मेहरोत्रा, सैमुअल सिंह लकी,विमल तिवारी, राजेश द्विवेदी, शबनम आदिल, कृष्ण कांत अवस्थी, इखलाख अहमद डेविड, मूल चन्द्र सेठ, सरिता सेंगर, किरण गुप्ता, राजेंद्र बाल्मीकि, राम नारायण जैस, तौफीक कुरैशी, सलमान हुसैन, मुकेश बाल्मीकि, सुबोध बाजपेई, अफलाक अहमद, जफर शाकिर, जफर अली लखनवी आदि ने संबोधित किया।