- संवाददाता
50 मरीजो ने निःशुल्क नेत्र शिविर का लाभ लिया।

नेत्र शिविर नही बल्कि पुण्य शिविर कहना चाहिए* संस्था की संस्थापक कंचन मिश्रा ने ये बात कही। क्योंकि किसी बीमार और जरूरतमंदों की सेवा कर के सबसे बड़ा पुण्य होता है। सेवा करने का इस से सही समय कोई नही। सोसाइटी फॉर इक्विटेबल वॉलेंट्री एक्टिविटी (सेवा) संस्था द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण व दवा वितरण मोतियाबिंद के मरीज चिन्हित किया गया। अकबरपुर थाने के सामने एवम आरटीओ दफ्तर के बगल स्थित शिवकृपा भवन में संस्था ने जरूरतमंदों के लिए जाने माने नेत्र चिकित्सिक डॉ अवध दुबे से मरीजो का परीक्षण करवाया। डॉ अवध दुबे और उनके स्टाफ ने जांच की जिसमे नेत्र परीक्षण के साथ साथ विजन, स्क्रिनिग, ब्लड प्रेशर व ब्लड शुगर की भी जांच की गई 50 मरीजो ने निःशुल्क नेत्र शिविर का लाभ लिया। मरीजो को उनके आंख की समस्या के अनुसार दवाइयाँ दी गई। तीन दिन बाद पुखरायां स्थित आर के देवी सुपर स्पेसलिटी आई हॉस्पिटल में फिर से मशीनों से निःशुल्क जांच की जाएगी जिससे मरीजो की आंखों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। नेत्र शिविर में 50 मरीजो ने रजिस्ट्रेशन करवा कर जांच करवाया और 5 मरीज मोतियाबिंद के चिन्हित किये गए। जिनका ऑपरेशन बुद्धवार को पुखरायां के अस्पताल में डॉ गौरव द्वारा किया जाएगा। संस्था की सचिव /संस्थापक व समाज सेविका कंचन मिश्रा जरूरत मंद मरीजो की पूरे तन मन से सेवा की जाएगी। आगे भी कैम्प की व्यवस्था होगी। जिस से बेबस लोगों को आराम मिल सके।इस मौके पर मधुसूदन गोयल, मुकेश पुरवार(पप्पू जी) सुनील पांडेय, सोन पुरवार, विनोद पुरवार, सत्य नारायण गुप्ता, दिनेश राठौर,अवधेश राठौर, सरिता देवी आदि ने मरीजो की सेवा की।