गोंडा के समस्त शाखा प्रभारियों व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ की गई गोष्ठी

पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में *#पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा डॉ० राकेश सिंह* द्वारा अपराध गोष्ठी की गई। सर्वप्रथम गोष्ठी में आए समस्त थाना प्रभारियों व शाखा प्रभारियों से परिचय के पश्चात *पुलिस उपमहानिरीक्षक* द्वारा कानून व्यवस्था एवं अपराध समीक्षा की गई। जिसमें पुरस्कार घोषित/फरार, वारंटी व जिला बदर अभियुक्तों की गिरफ्तारी, लंबित विवेचना का निस्तारण के संबंध में कड़े निर्देश दिए गए। एचएस व क्रियाशील अपराधियों पर निरंतर निगाह रखने तथा क्रियाशील रहने की स्थिति में उन पर विधिक कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए। जनसुनवाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आइजीआरएस, जन शिकायत व थाने पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण तथा पीड़ित के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया। थाने पर टीम भावना के साथ काम करने की थानाध्यक्षों को सलाह दी तथा थाने पर उच्च स्तर की साफ-सफाई रखने, थाना मेस में गुणवत्ता पूर्ण भोजन बनवाने, पुलिस परिवार रजिस्टर बनाने के निर्देश भी दिए गए। डीआईजी देवीपाटन द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अधिक से अधिक ग्रामों का भ्रमण कर रजिस्टर नंबर 8 की चेकिंग करने तथा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों एवं ग्राम चौकीदारों से नियमित संवाद स्थापित करते हुए अधिक से अधिक सूचनाएं प्राप्त करने जिससे चुनाव में होने वाली किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते हुए रोका जा सके के निर्देश दिए। *पुलिस उपमहानिरीक्षक* द्वारा पुलिस बल के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए थाने स्तर पर खेलकूद पर जोर दिया तथा समस्त थानाध्यक्षों को थाने पर खेलकूद का मैदान बनाने हेतु निर्देशित किया गया। *इस मौके पर पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री आरपी सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर श्री महावीर सिंह, क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज शिव जटा शंकर राव, क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री कृष्ण चंद्र सिंह तथा समस्त थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।