कुशीनगर के कसयां में फाइटर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त , पायलट बाल बाल बचा...

एअरफोर्स का बयान-
दुर्घटनाग्रस्त लड़ाकू विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था। गोरखपुर एअरबेस से सोमवार सवा 12 बजे जगुआर ने भरी थी। करीब 15 मिनट बाद कुशीनगर के हेतिमपुर के पास एक खेत में गिर गया। विमान में आग लग गई। पॉयलट सुरक्षित है। दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
अरविंद कुमार
विंग कमांडर/पीआरओ
प्रयागराज, एअरबेस।