मानदेय न मिलने पर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को दिया ज्ञापन

कानपुर
शिक्षणेत्तर कर्मचारी एसोसिएशन मदरसा अरबिया उत्तर प्रदेश श्रमिकों शिक्षकों का संयुक्त संगठन के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष मोहम्मद सगीर आलम हबीबी की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कोई ज्ञापन दिया गया। जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष मोहम्मद सगीर आलम हबीबी ने बताया कि मदरसों में कार्यरत मदरसा आधुनिकरण योजना के अंतर्गत 34 महीने से शिक्षकों का मानदेय केंद्र सरकार द्वारा निलंबित है जिस कारण शिक्षकों की आर्थिक स्थिति गंभीर होती जा रही है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा चलाई जा रही इस योजना का उद्देश्य ही गरीब पिछड़े अल्पसंख्यकों के शैक्षिक स्थिति में सुधार लाना था इन बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षकों को लगभग 3 वर्षों से मानदेय नहीं देकर सरकार अपने इस उद्देश्य की पूर्ति नहीं कर पा रही है। जनपद के शिक्षकों ने एसोसिएशन को भी अवगत कराया था। की आगामी होने वाली अरबी फारसी परीक्षा 2019 में हम आधुनिक अध्यापक न सम्मिलित होंगे ना ही किसी तरह का सहयोग करेंगे अब परीक्षा संपन्न होने तक केंद्र से भुगतान नहीं होता है तो संपूर्ण परीक्षा का बहिष्कार किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से उपस्थित मोहम्मद सगीर आलम हबीबी, अब्दुल अहद, मुर्तजा खान, शफीक सिद्दीकी, महबूब आलम खान आदि लोग मौजूद रहे।