- संवाददाता
गंगा प्रदूषण एवं जल निगम श्रमिक संघ कर्मचारियों ने धरना देकर जताया विरोध

कानपुर
गंगा प्रदूषण एवं जल निगम श्रमिक संघ द्वारा संचालित गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में फूल बाग गांधी प्रतिमा पर श्रमिकों की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया! अध्यक्ष ने बताया कि ट्रीटमेंट प्लान में विगत 20 वर्षों से अधिक समय से संविदा कैजुअल कर्मचारी के रूप में लगभग 225 कर्मचारी कार्यरत हैं जो की भिन्न-भिन्न पदों पर सफाई कर्मचारी, पंप ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन मैकेनिक वाइजर के रूप में पूरी ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक गंगा सफाई के कार्य एवं निगम के हित में कार्य करते चले आ रहे हैं इतने वर्षों की सेवा के पश्चात भी अभी तक नियमित नहीं किया गया है जबकि संगठन के द्वारा कई बार विभाग के उच्च अधिकारियों एवं शासन का ध्यानाकर्षण कराया गया है इसी संबंध में नगर विकास अनुभाग 3 के द्वार नगर विकास मंत्रालय के अंतर्गत सभी भागों में समूह क, ख,एवं,घ के तहत कार्य संविदा कैजुअल कर्मचारी आउटसोर्सिंग पर लगे कर्मचारियों की शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश निर्गत किए गए थे किंतु जल निगम कानपुर के अधिकारियों की लापरवाही एवं अक्रमणता के कारण भारत कर्मचारियों की सूची शासन स्तर पर अभी तक उपलब्ध नहीं कराई संगठन ने जल निगम कानपुर के उच्च अधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों की संबंधित सूची शासन स्तर पर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया! सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कर्मचारियों ने कहा कि शासन देश को लागू कराते गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई जल निगम कानपुर का संविदा कैजुअल कर्मचारियों के नियमितीकरण के आदेश निर्गत करते हुए समुचित लाभ दिलवाने की मांग की। धरने के अवसर पर अध्यक्ष सुनील कुमार तिवारी, महामंत्री दिवारी लाल तिवारी, राजू पासवान, संजय, सुनील, रविशंकर, भानु प्रताप सिंह, अनु पासवान, शशि पाल, आदि उपस्थित हुए!