- संवाददाता, कानपुर
सम्मान समारोह का किया आयोजन

दयानंद पीजी कॉलेज के तत्वाधान में उर्दू विभाग द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए हिना ने बताया कि इस दौर पर दौर ए हाजिर में अमीर अनीश की मरसिया निगारी विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया इस अवसर पर एस एस एम अब्बास रिजवी आईएएस ने मरसिया गोई की सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गवासी जव्वार हुसैन आबिदी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि एस एस एम अब्बास रिजवी आईएएस डायरेक्टर के अध्यक्ष जस्टिस नाजिम हुसैन जैदी रहे। समारोह में आए हुए अतिथियों का स्वागत सोसाइटी के अध्यक्ष एस ए जेदु आबिदी ने किया। संचालन डॉक्टर नगीना जवीने किया एवं सम्मानित सदस्यों का परिचय डॉ नगमा जायसी ने प्रस्तुत किया लखनऊ विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग से आए अनीश अशफाक आबिदी ने मीर अनीस की मरसिया पर ज्ञानवर्धक भाषण प्रस्तुत कर छात्राओं को लाभान्वित किया गया। उर्दू की सेवा में समर्पित सम्मानित शिक्षक गणों में अनीस अशफाक, मोहम्मद अली जैदी, जाफर रजा, आफताब आलम रिजवी, डॉ एमके सिद्दीकी, डॉ अली हैदर जैदी, डॉ एसएन आबिदी, आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ साधना सिंह ने दिया।