- संवाददाता
लद्दाख में बर्फीले तूफान में ट्रक समेत 10 लोग दबे, 5 के शव निकाले गए

लद्दाख जम्मू कश्मीर में लद्दाख के खारदुंग ला क्षेत्र में एक ट्रक के शुक्रवार को हिमस्खलन की चपेट में आने से उसमें सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य लोग लापता हैं। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के एक अधिकारी ने बताया कि वाहन सुबह सात बजे हिमस्खलन की चपेट आया। ट्रक में 10 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि बीआरओ ने बर्फ में लोगों के फंसे होने की आशंका के मद्देनजर अपने कर्मियों एवं मशीनरी को राहत कार्य में लगा दिया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस, सेना एवं राज्य आपदा मोचन बल कर्मी भी बचाव के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा, ‘अब तक, 5 लोगों के शव बरामद हुए हैं और लापता लोगों की तलाश जारी है।’ शून्य से 15 डिग्री कम तापमान की वजह से ऑपरेशन में मुश्किलें आ रही हैं। इस तूफान में कुछ और गाड़ियों के फंसे होने की आशंका भी जताई जा रही है।