- ब्रिजेश दीक्षित कानपुर
स्वास्थ्य कैंप में की गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांचें

कानपुर आज दिनांक 20 दिसंबर 2018 को उत्तर प्रदेश राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड संस्था ने ए0 एन0 सी0 हैल्थ कैंप का आयोजन किया। जिसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय गांव की गर्भवती महिलाओं को उनके घर के पास सुविधाए मिल सके जिससे पतारा गांव/ब्लॉक, कानपुर नगर का स्वास्थ्य का स्तर बढ़ सके। कैंप में आशा बहुओं और संगनी के माध्यम गर्भवती महिला का पंजीकरण, एचआईवी, सिफलिस, शुगर, ब्लड ग्रुप, हिमोग्लोबिन, हेपेटाइटिस सी की जांचें की गयी तथा वज़न एवं ब्लड प्रेशर की सुविधाएं भी दी गई हैल्थ कैंप का उद्घाटन डॉ नीरज सचान एमओआईसी ने किया एवं प्रोजेक्ट ऑफिसर मोहम्मद शरीफ, ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड ने सभी गर्भवती महिलाओं का परामर्श किया और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। इस कैंप में जो आशा बहु सबसे ज्यादा गर्भवती महिलाओं को लेकर आयी उसको आयाज अहमद एफ0ओ0 ने प्रथम पुरस्कार दिया। मुख्य रूप से अयाज अहमद फील्ड ऑफिसर, हरी शंकर मिश्रा बीपीएम, प्यारेलाल एलटी, मृदुला एनम एवं ब्लॉक की संगनी एवं आशा बहु उपस्थित थी।