- ब्रिजेश दीक्षित कानपुर
वैश्य समाज को आबादी के अनुपात में हक़ व सम्मान मिले:अभिमन्यु गुप्ता

कानपुर
वैश्य समाज को उनकी गिनती के अनुरूप अधिकार नहीं मिलता और वैश्य समाज के गरीब कमज़ोर को भी आरक्षण में बराबर का हक मिले।वैश्य समाज को आबादी के अनुपात में हक़ व सम्मान चाहिए।यह मांग आज वैश्य महासंगठन के पदाधिकारियों ने किदवई नगर में आयोजित प्रेस वार्ता में रखी।वैश्य महासंगठन के राष्ट्रीय महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने माँग रखी की वैश्य समाज की गणना हो।अब सब कुछ आधार कार्ड से लिंक्ड है तो वैश्य समाज की गिनती होनी चाहिए ताकि गिनती के अनुसार वैश्य समाज को आरक्षण मिले।हर समाज की सही गिनती होनी चाहिए ताकि सबको पता चले कौन कितने हैं।जब जाति के आधार पे ही सरकारी नौकरी और शिक्षा में स्थान मिलना है तो आवश्यक है कि जातिगत गणना हो जाए। अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की जिसकी जितनी भागेदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के नियम का पालन अब करने का वक़्त आ गया है।साथ ही अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार पिछड़े वर्ग में आरक्षण में बदलाव की प्रक्रिया अपनाने की तैयारी में है।सरकार वैश्य समाज में गरीब और कमज़ोर की पहचान कर उनको भी पिछड़ा वर्ग में शामिल करें।योगी सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण के लिए गठित समिति में वैश्य समाज की मांगों को अनसुना किया गया है।अगर वैश्य समाज के गरीब कमज़ोर परिवारों को पिछड़ा वर्ग में शामिल कर आरक्षण नहीं दिया जाएगा तो वैश्य महासंगठन इसके खिलाफ़ न्यायालय जाएगा और आंदोलन करेगा। वैश्य महासंगठन के उत्तरप्रदेश अध्यक्ष संजय बिस्वारी ने कहा कि प्रदेश में लगभग 20 प्रतिशत वैश्य हैं।सही गिनती होनी चाहिए ताकि पता तो चले कि हम कितने हैं और हमें क्या मिल रहा है।जब हर जाति आरक्षण के लिए अपना अधिकार मांगती है तो वैश्य समाज क्यों पीछे रहे।वैश्य समाज सबसे ज़्यादा टैक्स देता है पर निर्णायक ताकत कभी वैश्य समाज के हाथ में नहीं रहती।यह अन्याय है और अब बदलाव की ज़रूरत है। राष्ट्रीय सलाहकार सुनील अग्रवाल ने कहा की जब आधार कार्ड से सब जुड़े हैं तो अब सही गिनती में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।जोयेश अग्रवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले पूरे प्रदेश के वैश्य समाज का एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें वैश्य समाज अपने संम्मान और अधिकार के लिए हुंकार भरेगा।सब जातियों की सही गिनती और आरक्षण की।मांग पूरी न होने पर वैश्य महासंगठन सड़क पे उतर के संघर्ष करेगा।प्रेसवार्ता में अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी,सुनील अग्रवाल,जोयेश अग्रवाल,महेश गुप्ता,अंकुर गुप्ता,अरविंद गुप्ता,अमन वार्ष्णेय आदि थे।