Rajasthan Chunav: फतेहपुर में वोटिंग के बीच हिंसा

फतेहपुर राजस्थान में शुक्रवार को 199 विधानसभा सीटों के लिए मतदान के बीच फतेहपुर से हिंसा की खबर आई है। यहां दो गुट पोलिंग स्टेशन के पास आपस में भिड़ गए और आसपास खड़े वाहनों में आग लगा दी। सीकर के फतेहपुर में सुभाष स्कूल स्थित पोलिंग बूथ में शुक्रवार सुबह दो गुटों में झड़प हो गई। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया और उपद्रवियों को खदेड़ा। बवाल के चलते वोटिंग करीब 30 मिनट तक रुकी रही। हालांकि पुलिस की सख्ती के बाद उपद्रवी वहां से भाग खड़े हुए और तब जाकर मतदान शुरू हो सका। घटना में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है, लेकिन उपद्रवियों ने आसपास खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचाया है। राजस्थान में दोपहर 3 बजे तक 59.43 फीसदी मतदान हुआ है।