- आकांशा त्रिपाठी
वेश्यावृत्ति की आशंका, दिल्ली महिला आयोग ने स्पा और मसाज सेंटरों की मांगी डिटेल

नई दिल्ली दिल्ली महिला आयोग ने राजधानी में वेश्यावृत्ति के मामलों को रोकने के लिए स्पा और मसाज सेंटरों की जानकारी मांगी है। आयोग ने दिल्ली पुलिस, लेबर डिपार्टमेंट और नगर निकायों की नोटिस जारी कर इनके बारे में जवाब तलब किया है। आयोग का कहना है कि उसे इन अवैध सेंटर्स के बारे में कई शिकायतें मिली हैं। कई शिकायतकर्ताओं ने इन सेंटर्स पर वेश्यावृत्ति होने का भी आरोप लगाया है। नोटिस जारी कर दिल्ली महिला आयोग ने राजधानी में चल रहे स्पा और मसाज सेंटरों की जानकारी मांगी है। आयोग ने पूछा है कि उन सेंटर्स के बारे में बताइए जिन पर विभाग ने छापेमारी की थी और जिन पर कार्रवाई हुई है। आयोग ने 28 नवंबर तक पूरी जानकारी सौंपने का आदेश दिया है। दिल्ली महिला आयोग की चेयरमैन स्वाति मालीवाल ने कहा, 'वेश्यावृत्ति का रैकेट सिर्फ जीबी रोड तक ही सीमित नहीं है। यह पूरे शहर में चल रहे हैं और कई बार स्पा और मसाज सेंटरों में काम करने वाली महिलाओं को देह व्यापार करने वाले लोग टारगेट कर लेते हैं। दिल्ली महिला आयोग यह सुनिश्चित करने का काम करेगा कि स्पा और मसाज सेंटर नियम के मुताबिक ही चलें।