- संवाददाता, कानपुर
कानपुर में श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 550 वां जयंती का प्रारंभ हुआ
कानपुर आज कानपुर में श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 550 वां जयंती वर्ष का पावन प्रकाश उत्सव का प्रारंभ हुआ जिसके चलते साहब श्री गुरु नानक देव जी महाराज का पावन प्रकाश उत्सव बड़ी श्रद्धा व भक्ति के साथ पहले दिन दिनांक 21 नवंबर 2018 दिन बुधवार को अपराहन 1:00 बजे गुरद्वारा लाटूश रोड से एक शोभायात्रा (विशाल नगर कीर्तन) युगो युगो अटल धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में प्रारंभ हुआ जो डिप्टी पड़ाव, संगीत रोड, फजलगंज, संत नगर, गुमटी नं.5, 80फीट रोड, अशोक नगर होते हुए मोतीझील में संपन्न हुआ इस शोभायात्रा में सपा नेता गगनदीप सिंह ने संगीत चौराहे पर लंगर का मंच लगाकर हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई-भाई जैसे पावन संदेश को लंगर के साथ लोगों में बाटा एक ही मंच पर हिंदू मुस्लिम और सिख धर्मों से जुड़े लोगों को बैठा कर उनका स्वागत सत्कार कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया वही नगर कीर्तन शोभायात्रा की सर्वप्रथम अगवाई दशमेश शस्त्र दल के प्रधान गजेंद्र सिंह शस्त्र दल के सदस्यों द्वारा हुआ वहीं शोभा यात्रा के अंत में पंच प्यारों द्वारा गुरुवाणी का अमृत पान किया गया