रेल मंत्री पीयूष गोयल बोले- राजनीतिक हथियार था रेल बजट, इसलिए कर दिया खत्म

नई दिल्ली केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को बताया कि क्यों मोदी सरकार ने अलग रेल बजट की दशकों पुरानी परंपरा को खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि रेल बजट का इस्तेमाल चुनाव जीतने के लिए होता था और इसे रोकने के लिए यह फैसला किया गया। 5वें इंडिया आइडियाज कॉन्क्लेव में रेलमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समावेशी और टिकाऊ विकास के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाली योजनाओं पर फोकस कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे की कार्यप्रणाली बदल दी है। हमने राजनीतिक दखलअंदाजी रोकने के लिए अलग रेलवे बजट को खत्म कर दिया। हमने उन चीजों को प्राथमिकता देनी शुरू की जो भारत के लिए अच्छा है ना कि केवल राजनीतिक वर्ग के लिए।' रेल मंत्री ने चुनावों में रेल बजट के इस्तेमाल को लेकर कहा, 'पिछले 65 सालों में हर रेलवे बजट राजनीतिक हथियार के रूप में आया। इनपर चुनाव लड़े गए और वादे किए गए।' उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में अधिक फोकस सुरक्षा, यात्री सुविधा और निवेश पर रिटर्न पर रहा।