- संवाददाता
लंबे समय बाद एक साथ दिखे मुलायम सिंह और शिवपाल यादव

लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजनीति में आए दिन अलग-अलग मुकाम देखने को मिल रहे हैं। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और अपनी अलग पार्टी बना चुके उनके भाई शिवपाल सिंह यादव लंबे अर्से बाद एक साथ एक मंच पर नजर आए। इस दौरान शिवपाल ने उम्मीद जताई कि मुलायम सिंह यादव समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के टिकट पर अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और समाजवादी चिंतक राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर लोहिया ट्रस्ट में आयोजित कार्यक्रम में यूपी के पूर्व सीएम तथा समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव और उनके छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव गुरुवार को एक साथ दिखे। शिवपाल ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि नेताजी (मुलायम) समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के टिकट पर अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। बहरहाल, वह जहां से भी और जिस भी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, मोर्चा उनका समर्थन करेगा। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी में काफी समय से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। सियासी वर्चस्व को लेकर परिवार में बिखराव हो चुका है। शिवपाल ने बीती 29 अगस्त को एसपी से नाता तोड़ते हुए सेक्युलर मोर्चे का गठन कर अपने इरादे जता दिए थे। शिवपाल लगातार दावा कर रहे थे कि मुलायम का आशीर्वाद उनके साथ हैं।
'बीजेपी से नहीं करेंगे कोई समझौता' शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वह समाजवाद के प्रणेता राम मनोहर लोहिया की विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे और बीजेपी से किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं करेंगे। शिवपाल ने लोहिया की पुण्यतिथि पर लोहिया ट्रस्ट में आयोजित कार्यक्रम में कहा,‘हम लोहिया की विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे। हम साम्प्रदायिकता से लड़ेंगे और बीजेपी से हमें कोई समझौता नहीं करना है। हमारी लड़ाई बीजेपी से ही है।’
शिवपाल ने समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद अपने साथ होने का दावा करते हुए उन्होंने कहा,‘हमारी जिम्मेदारी है कि लोहिया के आदर्शों पर चलकर आगे बढ़ें। जब नेताजी (मुलायम) हमारे साथ हैं, तो हम लोहिया के आदर्शों को लेकर एक नयी क्रांति करने का काम करेंगे। देश में परिवर्तन लाएंगे।’
नवंबर में होगा पहला सम्मेलन शिवपाल ने कहा कि मोर्चा का पहला सम्मेलन नवंबर के पहले सप्ताह में होगा। वहीं, दिसंबर में रैली होगी। इस मौके पर पिछले दिनों एसपी छोड़ने वाले पूर्व राज्यसभा सदस्य वीरपाल यादव समाजवादी सेक्युलर मोर्चा में शामिल हो गए।