पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी का लंदन में निधन

इस्लामाबाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी बेगम कुलसुम नवाज का मंगलवार को निधन हो गया। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीती रात उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी और उन्हें लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर शिफ्ट किया गया था। लेकिन डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। बता दें लंदन के हार्ली स्ट्रीट क्लीनिक में 68 वर्षीय कुलसुम नवाज का जून 2014 से इलाज चल रहा था। नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम इन दिनों रावलपिंडी जेल में बंद हैं। लंबे समय से (अगस्त 2017) बीमार कुलसुम नवाज गले के कैंसर से पीड़ित थीं। तब से लेकर अब तक उन्हें कई बार कीमोथैरपी करवानी पड़ी। इस बीच इसी साल जून में उन्हें कार्डियक अरेस्ट का भी सामना करना पड़ा। तब से ही कुलसुम नवाज की स्थिति गंभीर बनी हुई थी और वह कोमा में थीं। कुलसुम अपने पीछे अपने पति और चार बच्चों (हसन, हुसैन, मरियम और आसमा) को छोड़ गई हैं। पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इन दिनों जेल में बंद नवाज शरीफ, मरियम और दामाद कैप्टन (रिटायर्ड) सफदर को कुलसुम के अंतिम संस्कार के लिए परोल पर जेल से बाहर आने की इजाजत मिलेगी।