कोलकाता के हरिदेवपुर में मिले 14 नवजातों के कंकाल, हड़कंप

कोलकाता पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक खाली प्लॉट से 14 नवजात बच्चों के कंकाल बरामद किए गए हैं। कंकाल मिलने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरिदेवपुर में एक खाली प्लॉट में रविवार को सफाई की जा रही थी। तभी सफाई कर्मचारियों को वहां से 14 नवजात बच्चों के कंकाल मिले। उन्होंने फौरन अधिकारियों को इस बात की सूचना दी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल इस बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह किसी गिरोह का काम तो नहीं है। नवजातों के कंकाल प्लास्टिक बैग में मिले हैं। मौके पर भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। एक साथ बड़ी संख्या में कंकाल मिलने से इलाके में सन्नाटा छा गया है। आसपास के अस्पतालों और नर्सिंग होम में पूछताछ की जा रही है। बता दें कि इससे पहले जनवरी में कर्नाटक के विजयनगर में ऐसी ही घटना सामने आई थी जब करीब 13 नरमुंड मिलने से हड़कंप मच गया था।