रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति ने मनाया अनाथ व जरूरतमंद बच्चों संग रक्षाबंधन

कानपुर । रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर आज रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति ने सुभाष चिल्ड्रेन होम में रह रहे अनाथ, बेसहारा, घर से बिछड़े बच्चों के बीच सुभाष चिल्ड्रेन होम 352/5 बाबूपुरवा कालोनी किदवई नगर कानुपर में रक्षाबंधन मनाया जिसमें सभी होम में रहने वाली बालिकाओं ने उनकी कलाई पर राखी बाँधकर उनके हाथ में रक्षा का धागा बाधा और उन्हें मिठाई खिलाकर उनका तिलक किया। रोटरी क्लब कानुपर त्रिमूर्ति के अध्यक्ष सतीश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक अनाथ व जरूरतमंद बच्चों के सर्वागीण विकास रोटरी क्लब की प्राथमिकता है और सुभाष चिल्ड्रेन होम का हर संभव सहयोग किया व कराया जाएगा। रोटरी क्लब कानुपर त्रिमूर्ति के अध्यक्ष सतीश चन्द्र गुप्ता को होम में रहने वाली बालिकाओं ने उनकी कलाई पर राखी बाँधकर उनके हाथ में रक्षा का धागा बाधा और उन्हें मिठाई खिलाकर उनका तिलक किया ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपने घरों से बिछड़े, अनाथ, बेसहारा, छोड़े हुये बच्चें जो सुभाष चिल्डेªन होम, 352/5 बाबूपुरवा कालोनी किदवई नगर कानपुर में रह रहे ललीशा, खुशी , टविंकल, रोशनी, हिमांशु लालू, ,लाली, गगन, मनीषा, पूनम, मंजुू , सुनैना, आशिका, राबिया, अभि, संजय सहित दो दर्जन से अधिक बच्चे उपस्थित रहे। इस पर रोटरी क्लब कानुपर त्रिमूर्ति के संस्थापक व सुभाष चिल्ड्रेन होम के प्रबंधक कमल कान्त तिवारी ने बताया कि इन बच्चों के साथ हमारे द्वारा सभी राष्ट्रीय एवं धार्मिक पर्वों को मनाया जाता है ताकि ये पर्व के महत्व को समझते हुए जीवन में अनुसरण करे।इस अवसर पर मुख्य रूप से रोटरी क्लब त्रिमूर्ति कानपुर के अध्यक्ष रो0 सतीश चन्द्र गुप्ता, निदेशक नीत कुमार नितिन, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह राठौर, समाजसेवी अशोक सिंह झब्बू,, डा0 अंशुमान सिंह, सुभाष चिल्ड्रेन होम के प्रबन्धक व रोटरी क्लब त्रिमूर्ति के संस्थापक रो0 कमल कान्त तिवारी, अधीक्षिका संजुला पान्डेय, उर्मिला गुप्ता, गोरेलाल, सहित चाइल्डलाइन समन्वयक विनय कुमार ओझा, धर्मेन्द्र कुमार ,गौरव सचान, सहित, दो दर्जन से अधिक बच्चे उपस्थित रहे।