- एस के चित्तोड़ी
स्पिक मैके संस्था के तत्वावधान भारतीय शास्त्रीय संगीत सात्विक वीणा वादन कार्यक्रम हुआ आयोजित

दाऊदयाल महिला काॅलेज में शास्त्रीय संगीत की कला दिखाते कलाकार
फिरोजाबाद।
दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में स्पिक मैके संस्था के तत्वावधान में तंत्री सम्राट सलिल भट्ट का भारतीय शास्त्रीय संगीत सात्विक वीणा वादन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ काॅलेज प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशिकांत, सचिव विजय शर्मा के द्वारा मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। तंत्री सम्राट सलिल भट्ट ने राग भोपाली अपने सात्विक वीणा से निष्पादित किया। तो समस्त जनसुदाय मंत्र मुग्ध हो गया। पं. राम कुमार मिश्रा ने अपने सुपुत्र राहुल के साथ जब तबले पर संगत की तब राजस्थानी शैली विरही गीत वीणा से निकला तो समस्त जनसमुदाय बिरही रागिनी सरोबर में डूब गया। स्पिक मैके 29 वर्ष से स्थापित संस्था युवाओं के बीच भारती शास्त्रीय संगीत एवं सांस्कृतिक के संवर्धन का कार्य कर रही है। देश एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान व अवार्ड्स प्राप्त करने वाले पं. सलिलि भट्ट जी भट्ट परिवार की दसवीं पीड़ी के प्रतिनिध कलाकार है। वहीं कलाकारों को विद्यालय परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कु. सुम्बुल कुलश्रेष्ठ भदौरिया ने किया। कार्यक्रम के डायरेक्टर रमेश कुमसा प्रजापति रहे। इस अवसर पर डा. विनीता यादव, डा. माधवी सिंह, डा.अंजू गोयल, डा. रूमा चटर्जी, मंयक शर्मा, डा. नूतन राठौर, डा. शालिनी, डा. अचर्ना, डा. ज्योति, शम्भूदयाल सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।