23 को कंपू में आएगा अटल जी का अस्थि कलश


कानपुर अस्थि कलश को लेकर,उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री मोहसिन रजा जी,24.08.18 को, प्रातः 11:00 बजे जाजमऊ गंगा पुल, कानपुर आएंगे।कानपुर के विभिन्न मार्गो से(तय रुट के अनुसार) अस्थि कलश यात्रा, बिठूर के ब्रह्मावर्त घाट पहुंचेगी।वहां उनके विसर्जन में, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री गण- श्री सुरेश खन्ना जी,श्रीमती अर्चना पांडे जी,श्री सतीश महाना जी,श्री सत्यदेव पचौरी जी,(कुल 5 मंत्रियों)की विशेष उपस्थिति,में विसर्जन होगा। --हम सब चार पहिया वाहन से कलश यात्रा में साथ साथ,जाजमऊ से लेकर ब्रह्मावर्त घाट, बिठूर तक चलेंगे। अस्थि कलश यात्रा के प्रारंभ में एवं अंत में,माइक लगी गाड़ियां, साथ साथ चलेंगी-- अस्थि कलश को, 24.08.18 को प्रातः 11:00 बजे-जाजमऊ गंगा पुल पर हम सब रिसीव करेंगे उसके बाद जनता दर्शन हेतु, कलश यात्रा- जाजमऊ से हरजिंदर नगर चौराहा- लाल बंगला -पंडित उपवन चौराहा-नरोना चौराहा- फूलबाग- बड़ा चौराहा- परेड -चुन्नी गंज- बकर मंडी- मोती झील(मधुराज नर्सिंग होम)-हैलट गोल चौराहा-रावतपुर स्टेशन तिराहा के सामने से- कंपनी बाग (अंबेडकर चौराहा) से- विष्णु पुरी कॉलोनी होते-गंगा बैराज से बाईपास होते हुए- ब्रह्मावर्त घाट बिठूर में, विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ,गगा में विसर्जन किया जाएगा। आपसे आग्रह-इस रूट पर होल्डिंग, बैनर, पोस्टर, पुष्प वर्षा आदि से, इस अंतिम यात्रा में महामानव,विश्व के सर्व मान्य नेता अटल जी के साथ अपनी संवेदनाएं एवं भावनाओं को जोड़ने के,अवसर पर, अपनी भूमिका का निर्वाहन करें। युवा मोर्चा,इस यात्रा की,पायलेटिंग-दो पहिया वाहन पर,आगे आगे, चलकर करेगा, इस सूचना को "विस्तार करने का"एवं संख्या के साथ उक्त कार्यक्रम में,समय से,आपके आगमन का आग्रह करता हूं आपका-सुरेंद्र मैथानी,अध्यक्ष बीजेपी कानपुर