रेसलिंग: दिव्या काकरान ने जीता ब्रॉन्ज, भारत का 10वां मेडल

नई दिल्ली महिला रेसलर दिव्या काकरान ने 68 किग्रा फ्री स्टाइल में दमदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। दिव्या ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में चीनी ताइपे की रेसलर चेन वेनलिंग को 10-0 से मात दी और कांस्य जीत लिया। दिव्या को 68 किग्रा फ्री स्टाइल रेसलिंग के क्वॉर्टर फाइनल में मंगोलिया की पहलवान शारखु तुमेंतसेत्सेग के हाथों 1-11 से हार झेलनी पड़ी थी। शारखु ने सेमीफाइनल में चेन वेनलिंग को 10-0 से मात दी और फाइनल में जगह बनाई। शारखु के फाइनल में पहुंचने के कारण उन्हें एक और मौका मिला जिसमें उन्होंने देश को मेडल दिला दिया। भारत को 10वां मेडल भारत के अब एशियन गेम्स में 10 मेडल हो गए हैं। भारत का रेसलिंग में यह तीसरा मेडल है, जबकि पहला ब्रॉन्ज है। इसके अलावा भारत ने 2 गोल्ड मेडल रेसलिंग में अब तक जीते हैं। भारत ने शूटिंग में 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल अभी तक जीते हैं जबकि सेपकटकरा में 1 ब्रॉन्ज जीता है।