- कीर्ति देशवाल,दिल्ली
रुपया पर राहुल ने याद दिलाया मोदी को 'ज्ञान'

नई दिल्ली रुपये में ऐतिहासिक गिरावट के बाद अब एक डॉलर 70 रुपए के बराबर हो गया है। उम्मीद के अनुसार इस पर कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर हमलावर मूड में हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी + ने भी पीएम मोदी का एक पुराना विडियो ट्वीट कर रुपया में गिरावट को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है। दरअसल विडियो उस वक्त का है जब पीएम मोदी गुजरात के सीएम थे। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'भारतीय रुपया + ने सुप्रीम लीडर को ऐतिहासिक गिरावट के साथ नो कॉन्फिडेंस दे दिया है। सुप्रीम लीडर का अर्थव्यवस्था पर मास्टर ज्ञान इस विडियो में सुनिए, जहां वह रुपये के लगातार अवमूल्यन के कारण समझा रहे हैं।' इससे पहले कांग्रेस नेताओं और आम आदमी पार्टी ने भी रुपया में गिरावट पर पीएम से सवाल पूछे। केंद्र सरकार ने इस ऐतिहासिक गिरावट के बाद भी कहा है कि अर्थव्यवस्था अपनी रफ्तार से चल रही है। वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि लोगों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार का मानना है कि कुछ दिनों में रुपया फिर से मजबूती हासिल कर लेगा।