सर्वण संगठन ने निकाली मोटर साइकिल रैली

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन फिरोजाबाद।
भारतीय सर्वण संगठन के प्रदेशाध्यक्ष कौशल किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में बुधवार को देश में सवर्ण विरोधी कानून बनाये जाने का विरोध में मोटर साइकिल रैली निकाली। वहीं सवर्ण संगठन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। मोटर साइकिल रैली का शुभारम्भ सिरसागंज चेरयमैन सोनी शिवहरे, शिशु भारती पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अनुराग वित्थरिया, समाजसेवी राजीव दीक्षित, युवा सवर्ण नेता डा. शशांक वीरप्रताप सिंह, विश्वमोहन कुलश्रेष्ठ ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना की। रैली परशुराम पार्क सुहाग नगर से प्रारम्भ होकर, सुभाष तिराहा, विवेकानंद चैराहा, सिनेमा चैराहा, रसूलपुर होते हुये जिला मुख्यालय पर समाप्त हुई। रैली में युवा हाथों में सलोग्न लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। आरक्षण विषवेल है राजनीति का खेल है, योग्यता का हो सम्मान तभी बनेगा देश महान, कटुटा छोड़ो मुहब्बत लाओ आरक्षण हटाओ देश बचाओ, आरक्षण अब मिटकर रहेगा नहीं मिटा तो ग्रह युद्व छिड़कर रहेगा आदि नारे लिखे थे। वहीं जिला मुख्यालय पर सवर्ण पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें एक देश में एक कानून लागू करने की मांग की गई है। आरक्षण और थ्रीवन टैन जैसी धराओं को समाप्त किया जाये। रैली में महेश उपाध्याय, रामप्रकाश शर्मा, केशव पचैरी, रामकृपा गुबरेले, प्रवेश भारद्वाज, मनोज भटनागर, मुकेश राजौरिया, धर्मेन्द्र पाण्डेय, हरीसिंह तोमर, सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ, आनन्द शर्मा, रवीन्द्र लाल तिवारी, कैलाश उपाध्याय, मदनमोहन वर्मा, आसिम खान, राजेश अग्रवाल, अमित वाष्र्णेय, पवन कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद रहे।