- एस के चित्तोड़ी
सपा प्रतिनिधि मण्डल ने किया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण

फिरोजाबाद।
सपा प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को जेडाझाल परियोजना के बाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने सपा सांसद अक्षय यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट में सपा के किसी भी लीडर का फोटो न होने पर रोष व्यक्त किया। मंगलवार सपा प्रतिनिधि मंडल एमएलसी डा. दिलीप यादव, विजय आर्या, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा, राजनरायन मुन्ना, प्रमोद यादव, रघुराज सविता आदि ने सैलई स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। एमएलसी डा. दिलीप यादव ने कहा कि सपा सांसद अक्षय यादव के द्वारा जेड़ाझाल परियोजना का शुभारम्भ किया गया था। उनका यह ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्ण होने जा रहा है। वहीं सपा सरकार के एक भी लीडर का परियोजना आफिस में फोटो व नाम न होने पर रोष जाहिर किया। उन्होंनें कहा कि शीध्र शहर की जनता को पीने के लिए मीठा पानी मिलने लगेगा।