- पिंटू वर्मा ,कानपुर
कांग्रेस यूथ प्रकोष्ठ ने फुका उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला

कानपुर -- देवरिया संवासनी गृह में संवासनी के साथ हुए अपहरण और बलात्कार की घटना के बाद पूरा प्रदेश काप उठा है. जिसके चलते मंगल वार को कांग्रेस यूथ प्रकोष्ठ ने चेतना चौराहे पर प्रदेश की योगी सरकार का पुतला फुक कर अपना विरोध दर्ज कराया। मंगलवार को कांग्रेस यूथ प्रकोष्ठ के चेयरमैन मोहम्मद तोहिद के नेतत्व में सैकड़ो वकीलों ने शताब्दी गेट से लेकर चेतना चौराहे तक सरकार विरोधी नारे लगाए। इसके बाद चेतना चौराहे पर वकीलों ने पहुंच कर प्रदेश सरकार के पुतले को आग के हवाले कर दिया। वही मौके पर पहुंची पुलिस से पुतला छीनने को लेकर वकोलो में धक्का मुक्की भी हुई। यूथ प्रकोष्ठ के चेयरमैन मोहम्मद तोहिद ने बताया की प्रदेश सरकार अपहरण और बलात्कार घटनाओ में नाकाम साबित हुई है जिसके चलते हम लोगो योगी सरकार का पुतला फुककर विरोध जताया है