- अनिमेष तिवारी,कानपुर
एक किलो आठ सौग्रा चरस के साथ तीन युवक हुए गिरफ्तार

कानपुर फजलगंज पुलिस ने देररात चेकिंग के दौरान तीन युवको को दादा नगर ढाल के पास से गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने तीनो युवको के पास से 1किलो आठ सौ ग्राम चरस के साथ दो चाकू और एक अपाचे बाइक भी बरामद किया, फजलगंज इंस्पेक्टर विजय कुमार शुक्ला ने बताया की दादा नगर ढाल के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी इस दौरान एक बाइक पर तीन सवारी युवक पुलिस को देख गाडी मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगे जिसकी वजह से उनकी गाडी स्लिप हो गई और वो गाडी से गिर गए इस पर पुलिस को शक हुआ उन्होंने दौड़ कर पकड़ लिया और उनकी तलाशी ली तो उनके पास से एक किलो आठ सौ ग्राम चरस और दो चाक़ू बरामद हुआ है पकडे गए युवको में राजीव, विक्की कन्नौज के रहने वाले है जबकि दीपक उर्फ़ सुभाष फर्रुखाबाद का रहने वाला है पुलिस ने मुकदमा लिख कर तीनो युवको को जेल भेज दिया गया है।