कानपुर-वाहन चेकिंग के दौरान बाबूपुरवा पुलिस ने 6 गाड़ियों समेत एक युवक को दबोचा


कानपुर
शहर में SSP तथा SP साउथ के निर्देश अनुसार कानपुर शहर में जगह-जगह वाहनों की चेकिंग के दौरान बाबूपुरवा पुलिस को मिली सफलता झकर कटी बस अड्डे के पास वाहन चेकिंग के दौरान बस अड्डा गेट नंबर 1 पर पुलिस कर रही थी वाहन की चेकिंग उसी दौरान UP-78-CS 6581 नंबर की पैशन प्रो से एक युवक टाटमिल की तरफ से आ रहा था उसको पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान रोका पुलिस की पूछताछ में वाहन के पेपर पुलिस ने मांगा पेपर ना होने पर पूछताछ में उसने अपना नाम तथा अपनी उम्र 30 साल बताई अभिषेक कुमार गुप्ता जो कि लक्ष्मीपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ का रहने वाला है तथा उसने बताया कि वह टीपी नगर में स्थित पॉपुलर धर्मकाटा के पास खड़ी मोटरसाइकिल पैशन प्रो वाहन को अपनी मास्टर चाबी से लाक खोलकर लाया हूं तथा यह भी बताया ज्यादातर हम मास्टर चाबी के प्रयोग से नई तथा महंगी गाड़ियों का लाक आसानी से खोलकर किसी छोटे तथा बड़े गाड़ी स्टैंड पर जाकर गाड़ी खड़ी कर देते हैं कुछ दिन के बाद इन गाड़ियों को हम प्रतापगढ़ में अच्छे दाम पर चोरी के वाहनों को बेच देते हैं तथा बाबू पुरवा पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान वाहन चोर ने पुलिस को बताया है की कई गाड़ियां चोरी की अभी भी बस स्टैंड पर खड़ी हैं जिन के संबंध में जानकारी की जा रही है
गिरफ्तार करने वाली टीम के नाम* *मोहम्मद फहीम खान चौकी प्रभारी टी पी नगर*
*धीरेन्द्र सिंह थाना बाबू पुरवा* *जावेद अली थाना बाबू पुरवा* *आसाराम थाना बाबू पुरवा*
*अरविंद कुमार थाना बाबू पुरवा*
*कुलदीप सिंह थाना बाबू पुरवा*