- संवाददाता
Satyamev Jayate Trailer: Corruption से आजादी दिलाने आ रहे जॉन अब्राहम, एक्शन- 'सत्यमेव जयते'
Satyamev Jayate Trailer: Corruption से आजादी दिलाने आ रहे जॉन अब्राहम, एक्शन-सीटीमार डायलॉग्स की डबल डोज है 'सत्यमेव जयते' 'सत्यमेव जयते' में जॉन और मनोज के अलावा आयशा शर्मा और अमृता खनवलकर भी हैं. ट्रेलर रिलीज के दौरान जॉन अब्राहम ने कहा, "सत्यमेव जयते पूरी तरह से कॉमर्शियल फिल्म है."