विद्युत कैंपों में समस्याओं का हुआ निराकरण

घाटमपुर ।
शासन के निर्देशानुसार आज घाटमपुर पतारा सजेती बीबीपुर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर विद्युत विभाग के कैंप लगाकर विद्युत बिल जमा करवाए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिशासी अधिकारी विद्युत जे0एन0 कौशल विद्युत उपखंड अधिकारी अंकुश पाल ने बताया कि प्रदेश शासन के निर्देश हैं कि जन सेवा केंद्र में विद्युत विभाग का कैंप लगाकर उपभोक्ताओं के बकाया विद्युत बिल जनसेवा केंद्र के जरिए जमा कराए जाएं ।प्रत्येक बिल के एवज में विद्युत विभाग 20 जनसेवा केंद्र को देगा विद्युत कैंप में विद्युत बिल संबंधित समस्त समस्या नए कनेक्शन विद्युत विच्छेदन आदि विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जाता रहा। घाटमपुर टाउन में कैंप इंचार्ज एसडीओ अंकुश पाल व दीपक कुमार मैनेजर कुमार पतारा टाउन में कैंप इंचार्ज घनश्याम दुबे जे ई, राजेश टोपी सजेती में एसडीओ देवेंद्र कुमार तिवारी देवीपुर में जी हरिश्चंद्र इंचार्ज रहे ।